अब बंदरों को गर्भ निरोधक गोलियां

 गर्भ निरोधक गोलियों से बंदरों की फैमिली प्लानिंग

शहरों और बस्तियों में बंदरों के उत्पात से परेशान सरकार अब बदमाश बंदरों की फैमिली प्लानिंग के चक्कर में है. दिलचस्प बात यह है कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्पाती बंदरों की आबादी पर लगाम लगाने के लिए बंदरों को गर्भ निरोधक गोलियां दी जाएंगी. उत्तराखंड में कामयाबी के बाद इस परियोजना को दूसरे राज्यों में लागू किया जाएगा. उत्तराखंड समेत पूरे देश में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. बंदरों के आतंक को कम करने के लिए वैसे तो सरकार की उनके बंध्याकरण की योजना थी, मगर पीपुल्स फॉर एनिमल और अन्य पशुप्रेमी संगठनों के कड़े विरोध के कारण योजना शुरू नहीं हो पाई. पारंपरिक तौर पर बंदरों (रह्सेस मैकाक) को भगाने के लिए लंगूरों का इस्तेमाल होता रहा है, मगर इसी साल मार्च में केंद्रीय पशु कल्याण बोर्ड ने लंगूरों के इस्तेमाल व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है.

 
 
Don't Miss