एक फोन कॉल पर तांगा हाजिर

PICS: टैक्सी की तरह एक फोन कॉल पर तांगा हाजिर

तांगों की गुम होती होलकरकालीन विरासत को बचाये रखने के लिये मध्यप्रदेश के इंदौर में एक गैर सरकारी संगठन ने इन सवारियों को नये जमाने की पसंद के मुताबिक सजा-संवारकर पेश किया है. इसके साथ ही, रेडियो टैक्सी सेवाओं की तर्ज पर फोन करके तांगा बुक करने की नवाचारी सुविधा शुरू की है. ‘द नेचर वॉलंटियर्स’ के अध्यक्ष भालू मोंढे ने बताया, ‘हमने शुरुआती तौर पर चार विशेष तांगे तैयार कराये हैं. ऐसे हरेक तांगे में चार लोगों के बैठने के लिये आरामदेह सीटें हैं, ताकि यात्री शानदार सफर का लुत्फ ले सकें. यही नहीं, इन तांगों को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यात्रियों को कम से कम धचके लगें.’ उन्होंने कहा, ‘इच्छुक सवारियां इन विशेष तांगों को केवल एक फोन करके अपने ठिकाने के सामने बुला सकती हैं. हम फेसबुक और दूसरे माध्यमों के जरिये तांगे वालों के मोबाइल नम्बर प्रचारित कर रहे हैं.’

 
 
Don't Miss