दिल्ली एनसीआर में Auto की दिक्कत होगी खत्म

 दिल्ली एनसीआर में Auto की दिक्कत होगी खत्म, 5500 ऑटो परमिट होंगे जारी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गुड़गांव व फरीदाबाद आदि के लिए 5500 ऑटो के परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया है. यह परमिट पूर्व निर्धारित योजना के तहत कारपोरेट कंपनियों को नहीं दिए जाएंगे बल्कि ऑटो चालकों को व्यक्तिगत तौर पर जारी होंगे. यह परमिट जारी होने से दिल्ली से एनसीआर के शहरों के बीच आवागमन आसान होगा. परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एनसीआर के शहरों में आवागमन को आसान करने के लिए सरकार ने 5500 नए ऑटो परमिट जारी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि एनसीआर के शहरों के लिए कुल 7000 ऑटो के परमिट जारी होने थे और पहले यह परमिट कारपोरेट कंपनियों को देने की योजना बनाई गई थी लेकिन सरकार ने इस योजना को बदल कर अब यह परमिट सीधे ऑटो चालकों को देने का निर्णय लिया है.

 
 
Don't Miss