चली चली रे पतंग, मेरी चली रे...

PICS: दिल्ली में रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया आसमान

लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को दोपहर की गुनगुनी धूप में दिल्लीवासियों ने कनॉट प्लेस में पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया. एनडीएमसी के शताब्दी समारोह के आखिरी दिन कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित पंतगबाजी में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने ‘काइट फेस्टिवल’ में शामिल होकर परिषद के समारोह में भागीदारी दी. परिषद का यह शताब्दी समारोह 23 दिसम्बर से शुरू हुआ था. हालांकि परिषद के अधिकारियों का कहना है कि समारोह विभिन्न चरणों में पूरे साल चलेगा. खास बात यह है कि परिषद ने इस समारोह के साथ ही कनॉट प्लेस में बनी सर्विस टनल को लोगों के लिए खोल रखा था.

 
 
Don't Miss