खजाना नहीं, कुछ और मिला!

 उन्नाव में खजाने की खोज जारी, सोना नहीं कुछ और मिला

उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में महाखजाने की तलाश के पंद्रहवें दिन का नतीजा 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' नजर आ रहा है. बुधवार को दूसरे ब्लॉक में 52 सेमी खुदाई हुई, जिसमें एक जानवर का जबड़ा निकला. एएसआई टीम यह नहीं बता पा रही है कि यह किस जानवर का है और कितना पुराना है. अब तक खजाने के कोई चिन्ह न मिलने पर लोगों का उत्साह ठंडा पड़ रहा है. सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान भी अब शिथिल दिख रहे हैं. अभी तक शासन-प्रशासन के रवैये पर उंगली उठा रहे लोग अब संत शोभन सरकार और स्वामी ओम पर भी सवाल उठाने लगे है. कल तक केन्द्र सरकार द्वारा संत शोभन की सभी शर्तें मान लेने का दावा कर अब खजाने की खोज से हाथ खींच रहे स्वामी ओम से भी ग्रामीण काफी क्षुब्ध है.

 
 
Don't Miss