इलाज के बाद अपने घर लौटेगी 'बेबी रूना'

Hydrocephalus के इलाज के बाद अपने घर लौटेगी

सामान्य से बहुत बड़े आकार के सिर की पैदाइशी बीमारी के इलाज के बाद बेबी रूना बेगम अब त्रिपुरा में अपने घर लौटने वाली है. डॉक्टर उसके सिर का आकार 94 सेंटीमीटर से घटाकर 57 सेंटीमीटर तक लाने में सफल रहे है. दिहाड़ी मजदूर की बेटी रूना हाइड्रोसेफलस नामक बीमारी से ग्रस्त थी. उसे पहली बार अप्रैल, 2013 में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसके सिर के आकार घटाने के लिए उसका कई दौर का जटिल ऑपरेशन चला. उसका सिर सामान्य बच्चे के मस्तिष्क से तीन गुणा बड़ा था. उसका पहली बार अप्रैल से जुलाई तक 105 दिन तक इलाज चला और उसे 1 अगस्त, 2013 को छुट्टी दी गई. वह दूसरे दौर के इलाज के लिए नवंबर में लौटी थी.

 
 
Don't Miss