PICS: 2 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा

PICS: 2 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, यात्रियों का होगा बायोमेट्रिक पंजीकरण

उत्तराखंड सरकार इस बार चारधाम यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों का बायोमेट्रिक पंजीकरण करेगी. राज्य के सभी प्रवेश द्वारों और प्रमुख धामों के आधार स्थलों पर यात्रियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया जायेगा. यात्रा 2 मई से शुरू हो रही है. उत्तराखंड सरकार के पर्यटन सचिव डॉ. उमाकांत पंवार ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल की प्राकृतिक आपदा को देखते हुए इस बार चारधाम की यात्रा करने वाले पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के लिये व्यापक प्रबंध किये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य की चारधाम यात्रा 2 मई से शुरू हो रही है. यमनोत्री, गंगोत्री मंदिर 2 मई को, केदारनाथ के कपाट 4 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 5 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री 25 मई से वहां दर्शन कर सकेंगे.

 
 
Don't Miss