शाम पांच बजे थम जाएगा दिल्ली में चुनाव प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव : प्रचार का आखिरी दिन, दलों ने ताकत झोंकी

दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है. यहां 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. सभी राजनैतिक पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. रविवार को दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी की कई रैलियां हुईं. इसके अलावा जेडीयू और बहुजन समाज पार्टी की भी रैली हुई. वहीं सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सात रैलियों को संबोधित करेंगी. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी तीन रैली कर बीजेपी को वोट करने की अपील करेंगे. तो दूसरी ओर बीजेपी की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज दिल्ली के कस्तूरबा नगर में लोगों को संबोधित करेंगी. इनके अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जेडीयू भी चुनावी मैदान में अपना आखिरी दांव खेलेंगे.

 
 
Don't Miss