- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- बार बालाओं के लिए चली गोली

पटना में थाने से पांच सौ गज की दूरी पर स्थित नर्सिग होम में बार बालाओं का डांस चल रहा था. डांसरों को अपने पास बुलाने के क्रम में गोली चली जिसमें नर्सिग होम का कर्मचारी जितेन्द्र उर्फ दीपू जख्मी हो गया. यदि डांस के दौरान नहीं चलती गोली तो पुलिस को नर्सिग होम में बार बालाओं के अश्लील डांस की भनक नहीं लगती. पीरबहोर और कदमकुआं थाना क्षेत्र के कई शातिर हथियारों के साथ वहां डांस का मजा लेने पहुंचे थे. पुलिस जब तक वहां पहुंचती, शातिर वहां से निकल चुके थे. घटना लंगरटोली मोड़ की है.
Don't Miss
PIC OF THE DAY