एक कार्ड से मेट्रो-बस में करें TRAVEL!

अब दिल्लीवासी एक ही स्मार्ट कार्ड से करेंगे मेट्रो और डीटीसी बसों में यात्रा

राजधानी दिल्ली के लोग अब एक ही स्मार्ट कार्ड पर मेट्रो की यात्रा करने के साथ-साथ डीटीसी बसों व क्लस्टर सेवा की बसों में भी यात्रा कर सकेंगे. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की पहल पर शुरू हुई कॉमन फेयर कलेक्शन कार्ड की योजना अंतत: मूर्त रूप ले रही है. उपराज्यपाल ने कॉमन स्मार्ट कार्ड लागू करने संबंधी परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. अगले एक दो दिन में इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. इस योजना को लागू करने के लिए जहां डीटीसी और क्लस्टर की बसों में आवश्यक तकनीकी सुविधाएं जुटाने के साथ-साथ आटोमेटिक फेयर कलेक्शन कार्ड रीडर लगाए जाएंगे वहीं दूसरे चरण में ऑटो और टैक्सी को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. परिवहन के सभी साधनों के लिए एक ही फेयर कलेक्शन स्मार्ट कार्ड लागू करने की पहल केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने लगभग तीन वर्ष पूर्व शुरू की थी और इस योजना को ‘कॉमन मोबिलिटी स्मार्ट कार्ड’ नाम दिया था.

 
 
Don't Miss