PICS: वाह! अब ATM से मिलेगा पानी

PICS: वाह! अब दूध-दही-चॉकलेट के बाद पानी भी देगा ATM

अभी तक आप एटीएम मशीन का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए करते थे लेकिन अब एटीएम से आप पानी भी खरीद सकेंगे और वो भी एक रुपये प्रति लीटर की रियायती कीमत पर. गैर सरकारी संगठन वंदना फाउंडेशन ने मुंबईवासियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सुविधा शुरू की है. इस पानी वेंडिंग मशीन को एक्वाटीएमे नाम दिया गया है. फाउंडेशन के बयान में कहा गया है, एटीएम से हर दिन 1000 लीटर पानी लिया जा सकता है. ग्राहकों के लिए यह पानी एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध होगा. इन जल एटीएम के लिए वंदना फाउंडेशन ने एक अन्य एनजीओ एक्वा्रकाफ्ट से हाथ मिलाया है. यह एटीएम मनखुर्द में स्थापित किया गया है.

 
 
Don't Miss