क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात का शव, जवाब दो?

PICS: क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात बच्ची का शव, सत्येंद्र ने मांगा जवाब?

नवजात बच्ची का शव कूड़ेदान में फेंकने के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पताल के स्टाफ से चौबीस घंटे में जवाब मांगा है.आपको बता दें नवजात बच्ची की मौत के बाद उसके शव को जैवकीय कचरे में फेंक दिया. इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन ने यह दबाव डाला कि शव विच्छेदन गृह में शव रखने के लिए प्रति नाइट 1500 रुपये अदा करना होगा. उनके कहे मुताबिक उक्त राशि भी जमा कर दी गई. लेकिन जब उसके परिजन सोमवार सुबह बच्ची का शव लेने आए तो वह वहां शव ही नहीं था.मोरचरी के करीब ही खड़े जैवकीय कचरे से भरे ट्रक की जब छानबीन की गई तब उसमें से बच्ची का शव मिला. यह दर्दनाक घटना जनकपुरी निवासी राजेश वर्मा के साथ हुई. परिजनों ने जनकपुरी के सी-2 स्थित खन्ना नर्सिग होम और माता चानन देवी चैरिटेबल हास्पिटल के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है.

 
 
Don't Miss