PICS: बेसहारा बच्चों के लिए 'स्ट्रीट टू स्कूल' अभियान

GREAT: एक अनूठी पहल, अब सड़क पर गुजर-बसर करने वाले बच्चे भी जाएंगे स्कूल

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सड़क पर गुजर बसर करने वाले बेसहारा बच्चों को मुख्य धारा में लाने के मकसद से 'स्ट्रीट टू स्कूल' नामक अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर समाज में इन बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का अहसास पैदा करने का प्रयास किया जाएगा. आयोग की अध्यक्ष कुशल सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘इस साल पांच मार्च को आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर हमने 'स्ट्रीट टू स्कूल' नाम से अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसको लेकर एक उप समिति बनाई गई है जो इस अभियान की रूपरेखा तय करेगी. यह अभियान पूरे साल चलेगा’’.

 
 
Don't Miss