PICS: यूपी के कानपुर में लगेगी 'नमो चाय चौपाल'

PICS: यूपी में लगेगी

भारतीय जनता पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को शहर के चाय वालों और जनता से रूबरू कराने और उनसे मोदी की बातचीत कराने के लिये कानपुर के दस प्रमुख स्थानों पर 'नमो चाय चौपाल' लगायेंगी. इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मोदी रूबरू होंगे. भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को शहर के दस प्रमुख चौराहों पर 'नमो चाय चौपाल' लगायी जायेगी. यह चौपाल शहर के प्रमुख टी स्टाल के सामने लगायी जायेगी. इन सभी स्थानों पर एलईडी टीवी लगाये जा रहे है. इनके माध्यम से मोदी चायवालों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी वहां मौजूद शहर की जनता से भी सीधे बातचीत कर सकते है.

 
 
Don't Miss