वाह! रैपिड मेट्रो में MTS की फ्री वाई-फाई सुविधा

वाह! गुडगांव रैपिड मेट्रो में यात्रियों को मिलेगी MTS की फ्री वाई-फाई सुविधा

बुधवार से गुडगांव रैपिड मेट्रो रेल में सफर करने वाले यात्रियों को इसके 5.1 किमी लंबे रास्ते में मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ मिलेगा. एमटीएस ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने इन सेवाओं के लिए रैपिड मेट्रो रेल गुडगांव लिमिटेड के साथ समझौता किया है. रैपिड मेट्रो ट्रेन के अलावा एमटीएस अब सकिंदरपुर, इंडसइंड बैंक साइबर सिटी, फेज 2 एवं माइक्रोमैक्स मौउलसरी एवेन्यु में भी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायेगी. एमटीएस ने रैपिड मेट्रो के चार स्टेशनों में पांच कियोस्क स्थापित किये हैं, जहां से उपभोक्ता वाई-फाई कूपन खरीद सकेगें. कंपनी का कहना है कि करीब 30,000 यात्री रोजना इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यह सुविधा छह माह के लिए मुफ्त प्रदान की जाएगी.

 
 
Don't Miss