नीतीश में जागा 'राम मंदिर' प्रेम!

 मोदी के पटेल प्रेम के बीच नीतीश ने किया

नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल की सबसे उंची प्रतिमा के निर्माण किए जाने के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में प्रस्तावित भगवान राम के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण किया. नीतीश ने पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया में बनने वाले उक्त विराट रामायण मंदिर के मॉडल का गुजरात स्थित द्वारका के शंकराचार्य जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में महावीर मंदिर परिसर में बुधवार को अनावरण किया. इस अवसर पर धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने विराट रामायण मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर 2800 फुट लंबा, 1400 फुट चौड़ा और 405 फुट उंचा होगा. उन्होंने बताया कि इस मंदिर के 66 फुट की उंचाई वाले चबूतरे पर 25 हजार श्रद्धालु एकसाथ पूजा-अर्चना कर सकेंगे. कुणाल ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण पर 300-500 करोड़ रूपये की लागत आएगी और इसका निर्माण जनता के सहयोग से किया जाएगा. यह राशि अगले दस सालों में इकठ्ठा की जाएगी.

 
 
Don't Miss