फिर अनशन पर अन्ना

Photos: जनलोकपाल बिल को लेकर फिर अनशन पर अन्ना हजारे

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे जनलोकपाल विधेयक को लेकर एक बार फिर अनशन पर हैं. जनलोकपाल पर अन्ना हजारे ने कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार के अपने वादे को पूरा करने या सत्ता से जाने का वक्त आ गया है. राज्यसभा में लंबित जनलोकपाल विधेयक को पारित करने में देर करते रहने को लेकर हजारे ने यूपीए सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अनियंत्रित भ्रष्टाचार के चलते चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. हजारे ने कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से यह जाहिर हो गया है कि लोग कांग्रेस के नेतृत्व वाले मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन से खासतौर पर अनियंत्रित भ्रष्टाचार, जनलोकपाल विधेयक को पारित नहीं करने और आम आदमी को प्रभावित करने वाले मूलभूत मुद्दों को लेकर गुस्से में हैं. हजारे ने कहा कि लोगों ने लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक परिपक्व प्रतिक्रिया (चुनाव नतीजों के जरिए) दी है. कांग्रेस ने उन लोगों के साथ विश्वासघात किया है जिन्होंने उचित जवाब दिया.

 
 
Don't Miss