अग्निपरिक्षा में पास केजरीवाल, जीता विश्वासमत

37 वोट से केजरीवाल ने जीता विश्वासमत, जनता का किया शुक्रिया

दिल्ली में आम आदमी सरकार ने विश्वासमत जीत लिया है. अब कम से कम छह महीने तक सरकार को कोई खतरा नहीं है. सदन में चर्चा के बाद सरकार के पक्ष में 37 मत मिले जबकि विपक्ष 32 मत रहे. कांग्रेस के विधायकों ने सरकार का समर्थन किया जबकि बीजेपी ने विश्वासमत का विरोध किया. इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सदन में जोरदार भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि जो ईमानदार है वह आम आदमी है और जो बेईमान है वह खास है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज आम आदमी भ्रष्टाचार से दुखी है. हम उसे भ्रष्टाचार मुक्त शासन दें, यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी.

 
 
Don't Miss