आप की 'मानहानि' याचिका पर होगी सुनवाई

आम आदमी पार्टी की

आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में संगम विहार से उम्मीदवार दिनेश मोहनिया की और से दाखिल मानहानि याचिका पर बुधवार को सुनवाई हो सकती है. आप ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि मीडिया सरकार के सीईओ अनुरंजन झा ने संपादित सीडी जारी की जिसके साथ छेड़छाड़ हुई है और जिसकी वजह से उनकी पार्टी की छवि धूमिल हुई है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर मांग की कि वह इस बात के लिए दिशा निर्देश लागू करे कि कोई भी टेलीविजन चैनल या कोई और चुनाव आयोग की मंजूरी प्राप्त किये बगैर किसी भी राजनीतिक सीडी को प्रसारित न करे, जैसा कि नियम राजनीतिक दलों पर लागू है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों को कथित तौर पर गलत तरीके से धन लेने की बात कबूलते हुए दिखाने वाले वीडियो में छेड़छाड़ का दावा करते हुए इसे प्रसारित करने वाले पोर्टल ‘मीडिया सरकार’ के कर्ताधर्ता के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि की शिकायत दाखिल की है.

 
 
Don't Miss