ओले, बारिश ने मचाई तबाही

PICS: महाराष्‍ट्र में ओले, बारिश ने मचाई तबाही, किसानों की टूटी कमर

मौसम की उल्टी चाल ने महाराष्ट्र में किसानों के मुंह से निवाला छीन लिया है. औरंगाबाद और लातूर में बेमौसम बारिश और ओलों की मार ने करीब 6 लाख हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद कर दी है. यहां के 16 जिलों में करीब दस लाख हेक्टेयर का इलाका मौसम की मार से प्रभावित हुआ है.हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हुई तेज बारिश और ओले गिरने के कारण खाद्यान्न, अंगूर और सब्जियों की फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा है.सांगली के जिला कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया '1,500 हेक्टयेर से अधिक भूभाग में लगी अंगूर की फसल और 300 हेक्टेयर भूभाग में लगी अन्य फसल को तेज बारिश और ओलों से गहरा नुकसान हुआ है.’ सांगली निर्यात योग्य अंगूरों का सबसे बड़ा उत्पादक है. कलेक्टर ने ‘‘तलातियों’’ को खेतों में जाने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. राज्य सरकार को एक प्राथमिक रिपोर्ट भी भेजी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने राजस्व अधिकारियों से फसलों को हुए नुकसान के बारे में तथा पशुओं और मकानों को हुए नुकसान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है.

 
 
Don't Miss