गुड़गांव में दौड़ेगी रैपिड मेट्रो

 खत्म हुआ साइबर सिटी गुड़गांव में रैपिड मेट्रो का इंतजार

साइबर सिटी गुड़गांव में रैपिड मेट्रो का इंतजार खत्म हो गया है. गुरुवार से ये सेवा आम लोगों के लिए शुरु हो रही है. इस सेवा से उन ढाई लाख लोगों को काफी राहत मिलेगी जो काम के सिलसिले में रोजाना यहां आते-जाते हैं. रैपिड मेट्रो गुरुवार को दिन में 11 बजे से अपनी सेवा शुरू कर देगी. इसका औपचारिक उद्घाटन बुधवार को किया गया था. इसका उद्घाटन रैपिड मेट्रो के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव राय ने किया. उन्होंने स्वीकार किया कि इस परियोजना को पूरा करने में देरी हो गई लेकिन उनकी तरह से कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि महज 65 लोगों की टीम ने रैपिड मेट्रो को ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया. 1,088 करोड़ रूपये की परियोजना के उद्घाटन पर संजीव राय ने कहा कि डीएलएफ सिटी के फेज 3 के साथ सकिंदरपुर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को जोड़ने वाली रैपिड मेट्रो सेवा सुबह छह बज कर पांच मिनट से लेकर रात के 12 बज कर 20 मिनट तक चालू रहेगी. यह सेवा हर चार मिनट के बाद उपलब्ध होगी.

 
 
Don't Miss