राजस्थान में चुनाव प्रचार थमा

थम गया राजस्थान में चुनाव प्रचार, मतदान एक दिसम्बर को

राजस्थान में मतदान एक दिसम्बर को प्रात: आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने कहा कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान में गतिरोध पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. ल जैन के अनुसार राज्य में एक दिसम्बर को चूरू विधानसभा सीट को छोड़कर शेष 199 सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश में एक लाख उन्नीस हजार से अधिक केन्द्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों के कर्मियों को तैनात किया गया है. केन्द्र से पांच सौ नौ केन्द्रीय सुरक्षा बल की कम्पनियों के करीब 38 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी प्रदेश में पहुंच चुके हैं . पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाए सील कर दी गई हैं.

 
 
Don't Miss