दिल्ली में शुरू हुआ दुनिया का मेला 'ट्रेड फेयर'

 दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुआ दुनिया का मेला

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 33वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का इंतजार पूरा हो चुका है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह मेला लघु एवं मझोली इकाइयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच है. राष्ट्रपति ने देश की युवा आबादी को रोजगार के शिक्षण प्रशिक्षण की पर्याप्त व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक देश की करीब 50 प्रतिशत आबादी कामकाजी आयु में पहुंच जायेगी. यह आबादी दुनिया में किसी एक देश में मौजूद सबसे बड़ा कार्यबल होगा. इस कार्यबल को रोजगार के योग्य कुशल बनाने का बड़ा लक्ष्य हमारे सामने है, इसे हमें ध्यान में रखना होगा. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर चलेगा. 14 से 18 तक बिजनेस के लिए, जबकि बाकी दिनों में आम लोग जा सकते हैं.

 
 
Don't Miss