PICS: अब एयरपोर्ट मेट्रो भी बना रही रिकॉर्ड

PICS: अब दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो भी बना रही है रिकॉर्ड

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बाकी मेट्रो लाइनों में यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही रिकॉर्ड वृद्धि के बाद अब एयरपोर्ट मेट्रो ने भी यात्रियों की संख्या के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. रिलायंस इन्फ्रा से एयरपोर्ट मेट्रो की जिम्मेदारी लेने के बाद डीएमआरसी ने यात्रियों की संख्या में लगभग एक लाख यात्री प्रति माह की बढ़ोतरी की है. घाटे का सौदा साबित हो रही एयरपोर्ट मेट्रो लाइन को अब डीएमआरसी ने फायदे में लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. गौरतलब है कि देश की पहली हाईस्पीड एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के संचालन की जिम्मेदारी पीपीपी परियोजना के तहत रिलायंस इन्फ्रा को दी गई थी. लेकिन विवाद के कारण बाद में रिलांयस इन्फ्रा ने इस लाइन का संचालन करने से इनकार कर दिया. तब पिछले वर्ष 1 जुलाई से इस लाइन के संचालन की जिम्मेदारी डीएमआरसी ने संभाल ली थी. डीएमआरसी ने जब यह जिम्मेदारी संभाली थी उस दौरान इस लाइन पर प्रतिदिन औसतन मात्र लगभग 10 हजार यात्री यात्रा करते थे. ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने सर्वप्रथम यात्रियों की संख्या बढ़ाकर इस लाइन के घाटे को कम करने की कवायद शुरू की. यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयास अगले माह से ही सामने आने लगे.

 
 
Don't Miss