पटाखों से और दूषित हुई दिल्ली

Pics : पटाखों से और दूषित हुई दिल्ली

दिल्ली के लोग अपना सामाजिक दायित्व निभाने में पिछड़ रहे हैं. कानफोडू पटाखे चलाकर दिवाली का जश्न मनाने वालों ने दिल्ली के वातावरण को और दूषित किया है. धमाकेदार पटाखों से निकलने वाली जहरीली रसायन सल्फर डाइआक्साइड की मात्रा में पिछले से काफी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2012 में दिवाली के दिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे के बीच पटाखों से हवा में सल्फर डाइआक्साइड की मात्रा अधिकतम 88 और न्यूनतम 20 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब रही थी, जबकि इस बार दिवाली पर हवा में सल्फर डाइआक्साइड गैस की अधिकतम मात्रा 114 और न्यूनतम मात्रा 35 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब मापी गयी है.

 
 
Don't Miss