चुनावी पोस्टरों का अखाड़ा बनी दिल्ली मेट्रो!

PICS: अब चुनावी पोस्टरों का अखाड़ा बनी दिल्ली मेट्रो, BJP ने लगाए 3400 पोस्टर

पहली बार, दिल्ली मेट्रो राजनीतिक दलों के लिए विज्ञापनों का अखाड़ा बनी है और बीजेपी, कांग्रेस सहित अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए मेट्रो ट्रेनों के डिब्बों में अब तक 3400 पोस्टर लगा चुकी है. बीजेपी जहां प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर पहले ही लगा चुकी है, वहीं कांग्रेस को इस नए विज्ञापन युद्धक्षेत्र में अभी कदम उठाने बाकी हैं. दिल्ली मेट्रो के अनुसार करीब 2.25 लाख लोग हर रोज मेट्रो से सफर करते हैं. कार्यकारिणी सदस्य और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता संजय कौल ने कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए मेट्रो एक उचित जगह है. लोग मेट्रो में चलते हैं और करीब 20 से 45 मिनट गुजारते हैं. वे इन विज्ञापनों पर लिखी चीजों पर ध्यान दे सकते हैं. सड़कों पर विशाल होर्डिंग लगाने की बजाय यह ज्यादा अच्छा है’’. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेट्रो यात्रियों को प्रचार अभियान के भाव से सराबोर करने का फैसला किया. यात्री चाहे कैसे भी बैठे हों, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के ये 3400 पोस्टर उनकी नजरों में पड़ेंगे ही पड़ेंगे.

 
 
Don't Miss