केजरीवाल ने दिलाई ऑटोवालों को कसम

 ऑटोवालों से केजरीवाल की अपील, कसम खाएं सवारी को नहीं करेंगे परेशान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि महंगाई के आधार पर ऑटो किराए का वार्षिक पुनरीक्षण किया जाएगा, परिवहन विभाग ड्राइवरों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा और उनके लिए कुछ नियमों में छूट भी दी जाएगी. दिल्ली के बुराड़ी में हजारों ऑटो ड्राइवरों की एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल 1 अप्रैल को सरकार ऑटो किरायों का पुनरीक्षण करेगी. राजधानी में करीब 80,000 ऑटो रिक्शा हैं. अपनी चुनावी कामयाबी में आम आदमी पार्टी ने ऑटो रिक्शा वालों की महत्वपूर्ण भूमिका स्वीकार की और वादा किया कि उनकी शिकायतें दूर की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि महंगाई बढ़ेगी तो ऑटो के किराये भी बढ़ाए जाएंगे. यदि महंगाई कम होगी तो सरकार ऑटो किराये में कमी भी करेगी’’. केजरीवाल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग सिर्फ उस ऑटो को जब्त करेगी जिसके पास लाइसेंस, परमिट और फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं होंगे.

 
 
Don't Miss