शीला को झटका, एसीबी ने दर्ज की FIR

CWG केस: दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित को झटका, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दर्ज की FIR

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किल बढ़ गई हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्ट्रीट लाइट खरीद मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार के निर्देश के बाद एसीबी ने ये एफआईआर दर्ज की है. गौरतलब है कि शीला दीक्षित पर कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान लाइट की खरीद में गड़बड़ी का आरोप है. इसमें एमसीडी के कुछ अफसर भी शामिल थे. आरोप है कि पांच से छह हजार रुपए में मिलने वाली लाइट 27 हजार रुपए में खरीदी गई. दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें शीला दीक्षित का नाम लेकर कहा गया है कि तत्कालीन सरकार ने निजी कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है. सिसोदिया की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

 
 
Don't Miss