क्या मिलेगी तलवार दंपति को सजा?

फांसी या उम्रकैद के बीच झूलता तलवार दंपति का भविष्य

राजेश और नूपुर तलवार को दोहरे हत्याकांड का दोषी करार दे दिया गया है. उनकी सजा पर मंगलवार को सुनवाई है, लेकिन यक्ष प्रश्न है कि सजा क्या होगी-फांसी या उम्रकैद. दोनों अभियुक्तों को अन्य अपराधों के अलावा आईपीसी की धारा 302 के तहत गुनहगार घोषित किया गया है. धारा 302 के तहत सजा देने के लिए अदालत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. अदालत फांसी या उम्रकैद में से एक सजा चुन सकती है. सोमवार को अदालत के फैसले के बाद सीबीआई के वकील आरके सैनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. सीबीआई के वकील ने कहा कि वह मौत की सजा की गुहार लगाएंगे या उम्रकैद की मांग करेंगे, इस पर उन्होंने अभी विचार नहीं किया है. सैनी ने कहा कि सीबीआई अपना केस साबित करने में सफल रही है. यह उसकी बड़ी सफलता है.

 
 
Don't Miss