देखें 'आप' के खुफिए कैमरे में कैद शराब बंटती वीडियो

मतों की खरीद पर नजर रखने के लिए

चार दिसंबर को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए दिल्ली के कुछ इलाकों में शराब बांटने की कोशिश हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रतिद्वंद्वियों की मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे एवं शराब बांटने के किसी भी प्रयास पर नजर रखने के लिए 2,000 खुफिया कैमरे लगाए हैं. आप ने दावा किया कि बादली गांव विधानसभा क्षेत्र में उसे कामयाबी भी मिल गई जहां सोमवार रात कुछ लोग कथित तौर पर शराब बांटते पकड़े गए. पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘हमने 2,000 खुफिया कैमरे खरीदे हैं और इन्हें झुग्गियों में लगाया गया है ताकि वर्षों से चले आ रहे पैसा और शराब बांटने के चलन को खत्म किया जा सके’’.

 
 
Don't Miss