सैर से रहे सुन्दर-स्वस्थ

 25 मिनट की सैर से सात साल बढ़ जाती है उम्र

एक्सरसाइज या व्यायाम करना स्वास्थवर्धक होता है. बड़े-बुजुर्ग भी आजकल की युवा पीढ़ी को सुबह की सैर और रोजाना वॉक करने की सलाह देते है. रोजाना टहलने से आप सेहतमंद रहते है लेकिन क्या आप ये जानते है कि सिर्फ 25 मिनट की सैर आपके लाइफ के सात साल बढ़ा देगी. एक शोध के अनुसार पता चला है कि रोजाना 25 मिनट टहलने से आप अपनी उम्र से सात साल अधिक जी सकते है. यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी में एक स्टडी जारी हुई है जिसके अनुसार रोज कसरत से आपकी उम्र बढ़ सकती है. रोजाना 25 मिनट टहलने के साथ-साथ अच्छा और स्वस्थ खान-पान लेना भी बहुत जरूरी होता है. यह स्टडी जर्मनी के सारलैंड यूनिवर्सिटी में 30 से 60 साल के 69 स्वस्थ लोगों पर शोध करके किया गया, जो रोज कसरत नहीं करते थे.

 
 
Don't Miss