WhatsApp बढ़ा रहा है बच्चों में मोटापा

PICS: वाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल बढ़ा रहा है बच्चों में मोटापा

आपका बच्चा मोबाइल में इतना बिजी क्यों रहता है. उसे कहीं वाट्सएप की लत तो नहीं लग गई है. अगर यह सही है तो उसे ऐसा करने से रोकें.वाट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल आपके बच्चे को मोटापे का मरीज बना सकता है. यह हम नहीं बल्कि बच्चों में बढ़ रहे मोटापे को लेकर ओबेसिटी एंड मेटाबोलिक सोसायटी ऑफ इंडिया के डॉक्टरों द्वारा की गई स्टडी कह रही है. स्टडी में वाट्सएप के अलावा इंटरनेट, टीवी पीएस 4 गेम्स को भी इसका कारण माना गया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में वाट्सएप इसका प्रमुख कारण बन गया है. स्टडी के अनुसार मिडिल क्लास वर्ग में खासतौर 100 में से छह बच्चे मोटोपे के शिकार हैं. स्टडी में जिन बच्चों से बात की गई है, उन्होंने वट्सएप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की बात मानी है.

 
 
Don't Miss