GOOD FRIDAY: इसाई क्यों मानते हैं इस दिन को खास

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए क्या हुआ था आज के दिन

गुड फ्राइडे, इसाईयों के प्रमुख पर्व के रुप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि तमाम यातनाओं के बाद इसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह को आज ही के दिन सूली पर लटका दिया था. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है. कई लोग इस दिन को ब्लैक फ्राइडे के रुप में भी मनाते हैं. इसाई धर्म में ईसा मसीह को बहुत महत्व दिया जाता है. आज के दिन, ईसा मसीह के बलिदान की याद में कई लोग उपवास भी रखते हैं. लोग इस दिन प्रभु ईसा के उपदेशों और शिक्षाओं को भी याद करते हैं. कहते हैं ईसा मसीह इतने दयालु थे कि मरते वक्त उन्होंने ईश्वर से कातिलों के लिए भी दुआ मांगी थी. उनके आखिरी शब्द थे 'हे ईश्वर इन्हें क्षमा करें'. (ओमनारायण अग्निहोत्री)

 
 
Don't Miss