राखी के शुभ मुहूर्त का रखें ख्याल

 राखी के शुभ मुहूर्त का रखें ख्याल

इस वर्ष 10 अगस्त, 2014 यानी रविवार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को रक्षा बंधन का पवित्र पर्व मनाया जायेगा. परंतु इस दिन दोपहर 1.38 बजे तक भद्रा का वास पाताल लोक में होने से शास्त्र के मतानुसार इस समयावधि में अर्थात् दोपहर 1.38 बजे तक मुहूर्त शुभ नहीं है. इस समय के बाद ही रक्षाबंधन पर्व मनाना शुभ होगा. शास्त्र का कथन है कि यदि रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा हो तो उस दिन, उस भद्रा वाले समय का त्याग कर देना चाहिये. भद्राकाल में श्रावणी और फाल्गुनी दोनों वर्जित है क्योंकि श्रावणी से राजा का और फाल्गुनी से प्रजा का अनिष्ट होता है.

 
 
Don't Miss