खर्चीले होते विवाह समारोह

PICS : आखिर क्यों लोग विवाहों पर इतना खर्च करना चाहते हैं?

भारत में सबसे अधिक खर्च यदि किसी समारोह पर किया जाता है तो वह है भारतीय विवाह समारोह. निमंत्रणकार्ड से लेकर सजावट, दूल्हा-दुल्हन के पोषाक, खाना-पीना और हनीमून का खर्च आज आम परिवार के बजट से बाहर हो जाता है, इसलिए पहले से लोन की व्यवस्था की जाती है, विवाह के आयोजकों, यानी ‘‘वेडिंग प्लानर्स’ को मशक्कत करनी पड़ती है कि विवाह का खर्च कम से कम हो और मेहमान खुश होकर जाएं. पर, हर परिवार को यह भी लगता है कि समारोह यादगार रहे, यानी सब कुछ ‘‘स्पेशल’ या बहुत खास की श्रेणी में आए, तो औरों की देखा-देखी, खर्चे बढ़ते जाते हैं और लगने लगता है कि किसी बात में लेशमात्र भी कमी नहीं आनी चाहिये.

 
 
Don't Miss