संतरे का जूस बुजुर्गो के लिए बेहद फायदेमंद

PICS: रोजाना दो गिलास संतरे का जूस, रखता है बुजुर्गो के दिमाग को तंदरुस्त

संतरे का जूस बुजुर्गो के लिए खासा फायदेमंद साबित होता है अगर वे रोजाना दो गिलास संतरे के जूस का सेवन करें तो इससे उनका दिमाग तरोताजा और चुस्त दुरूस्त बनता है. संतरे के जूस के लगातार सेवन से केवल दो महीने के अंदर ही बुजुर्गो की याद्दाश्त में काफी सुधार दिखायी देता है. हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा किया गया है. डेली मेल प्रकाशित इस अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लेवोनायॉड वह प्राकृतिक रसायन है जो संतरे में काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है और यह दिमाग के उस हिस्से को प्रभावित करता है, जो इंसान के सीखने की क्षमता और सूचना संग्रह से जुड़ा है. इस हिस्से को प्रभावित कर फ्लेवोनॉयड बुजुर्गो की याद्दाश्त में गजब का सुधार करता है.

 
 
Don't Miss