एक आंख के दैत्य ने लिया जन्म!

 एक आंख के दैत्य ने लिया जन्म!

मिस्र में एक ऐसे अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है जिसें देखने वाले भी सकते में आ गए. इस बच्चे ने एक आंख के साथ जन्म लिया है और नाक भी नहीं. इस बच्चे की एक आंख भी उसक माथे बीचों बीच है. हालांकि इसके मुंह की तरह एक अंग तो हैं, लेकिन सही आकार में नहीं है. मिस्र में पैदा हुआ यह बच्चा साएक्लोपिया नामक बीमारी से ग्रसित है. इस बीमारी में नवजात के चेहरे पर एक ही आंख होती है. इसमें दुख की एक और बात ये है कि यह बच्चा ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाएगा. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को यह बीमारी तब होती है जब वो मां के गर्भ में होते हैं और काफी ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में आ जाते है. इसके अलावा ऐसे बच्चों का दिल भी सही आकार में नहीं होता. साएक्लोपिया एक दुर्लभ बीमारी है जो नवजातों में पाई जाती है. इस बीमारी के साथ पैदा हुए बच्चे जन्म के कुछ ही समय बाद मर जाते हैं.

 
 
Don't Miss