HOLI TIPS: यूं बरतें सावधानियां

PICS: रंगों और खुशियों के त्योहार होली के रंग में रंगे लेकिन इन टिप्स का रखें ख्याल...

बसंत में जब प्रकृति के अंग प्रत्यंग से यौवन फूट पड़ता है तो होली का त्योहार उसका श्रृंगार करने आता है. यह बसंत ऋतु का उल्लासपूर्ण पर्व है. इसे ‘बसंत का यौवन’ भी कहा जाता है. यह त्योहार प्रेम, उमंग, अमन, भाईचारे और आनंद का प्रतीक है. होली केमिकल्स के साथ खेलने वाला त्योहार भी है क्योंकि यह रंगों का त्योहार होता है. रंगों का बहुत देर तक त्वचा पर लगे रहने से इसमें रूखापन आ जाता है. सूखे गुलाल से लेकर पानी से भरे गुब्बारे तक आपके चेहरे पर मुस्कान तो ला सकते हैं लेकिन आपकी त्वचा पर नहीं. आप अपनी त्वचा पर थोड़ी सी सूझबूझ के साथ दोबारा से चमक ला सकते हैं. रंगों से बाल खराब होने और त्वचा में जलन होने का खतरा भी बना रहता है, ऐसे में अगर कुछ बातों का ध्‍यान न रखा जाए, तो ये रंग आपके लिए मुसीबत का सबस बन सकते है. ऐसे में रंगों और खुशियों के त्योहार होली के रंग में सराबोर होने के लिए घर से निकलने से पहले अपनी त्वचा और बालों की सुरक्षा कैसे करें जानते हैं मेकअप एक्सपर्ट गुंजन गौड़, डॉयरेक्टर ऑफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी से...

 
 
Don't Miss