देखिए...रोमांचक-एडवेंचर सीडार प्वाइंट

दुनिया के सबसे रोमांचक-एडवेंचर सीडार प्वाइंट

अमेरिका में ओहियो राज्य के सेंडस्की स्थित लेक ऐली प्रायद्वीप में 'सीडार प्वॉइंट' 364 एकड़ में बना विशाल अम्यू जमेंट पार्क है. तरह-तरह की मनोरंजक विशेषताएं लिए यह पार्क वर्ष 1870 में खुला था. यह दुनिया का दूसरा सबसे पुराना अम्यूजमेंट पार्क है. इससे पहला पार्क 'लेक कंपाउंस' है. इसका निर्माण सीडार फेयर इंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया जो इसका संचालन करती है. यही कंपनी इसकी मालिक भी है. सीडार प्वाइंट को अमेरिका का 'रोलर कोस्ट' भी कहा जाता है क्योंकि यहीं दुनिया के सबसे ज्यादा रोलर कोस्टर और झूले (राइड्स) हैं. इनकी संख्या 72 है जो कि एक विश्व कीर्तिमान है. इसमें 17 रोलर कोस्टर्स भी शामिल हैं जो इसे दुनिया का सबसे ज्यादा रोलर कोस्टर्स वाला तीसरा पार्क बनाता है. चार रोलर कोस्टर्स की ऊंचाई 200 फुट से भी ज्यादा है.

 
 
Don't Miss