379 फीट लंबा पेड़

 379 फीट लंबा पेड़

वनस्पतियों के विचित्र संसार में अनेक आश्चर्य भरे पड़े हैं. ये हमें ऑक्सीजन, फल-फूल, लकड़ी और छाया प्रदान करते हैं तो अपने अनोखेपन से चकाचौंध भी कर देते हैं. इनकी विशेषताओं की कोई सीमा नहीं है. विश्व में ऐसी ही एक विशेषता से पूर्ण पेड़ है जिसकी लंबाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसकी ऊंचाई लंदन के बिग बेन और अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी अधिक है. हिपेरायन नामक इस पेड़ की लंबाई लगभग 115.61 मीटर अर्थात 379.3 फीट है, जबकि बिग बेन की ऊंचाई लगभग 316 फीट है और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की 305 फीट ही है.

 
 
Don't Miss