Photos: अद्भुत है ये अक्वेरियम

Photos: दुनिया का सबसे बड़ा और अद्भुत अक्वेरियम

पिछले कुछ वर्षों से विकसित देशों में बड़े-बड़े अक्वेरियम (जलजीवशाला) तथा वाटर पार्क बनाने का होड़ बढ़ी है. वर्ष 2005 तक दुनिया का सबसे बड़ा अक्वेरियम अमेरिका के अटलांटा शहर में था. इसकी क्षमता 1 करोड़ गैलन पानी की थी और इस पर करीब 25 करोड़ डॉलर की लागत आयी थी. अमेरिका के इस अक्वेरियम का रिकार्ड दो साल पहले सिंगापुर में खुले 'साउथ-ईस्ट एशिया अक्वेरियम' (एसईए) ने तोड़ दिया है. यह अक्वेरियम सेंटोसा आइसलैंड में है. इस अक्वेरियम की जल क्षमता 4.5 करोड़ लीटर है और यह 100,000 समुद्री जीवों का घर है. ये जीव 800 से ज्यादा प्रजातियों के हैं. पूरा अक्वेरियम 10 अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा है जिसमें 49 आवास हैं.

 
 
Don't Miss