जाने मानव कंकाल के तथ्यों के बारे में

PICS: मानव कंकाल के चौंका देने वाले तथ्य

हम अपनी हड्डियों की परवाह तब तक नहीं करते जब तक कि कोई हड्डी टूट न जाए या बुढ़ापे में कोई बीमारी न हो जाए. हमारी हड्डियों को जीवनभर देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है. कंकाल तंत्र में हड्डियां, नस, अस्थि, अपास्थि आदि शामिल हैं. यह कई महत्वपूर्ण कार्य करता है जैसे कि रक्त की संरचना को बनाए रखना, शरीर का मूवमेंट और नई रुधिर कोशिकाओं का निर्माण करना आदि.

 
 
Don't Miss