यहां है प्रकृति का अद्भुत सौन्दर्य

 यहां है प्रकृति का अद्भुत सौन्दर्य, हिमाचल का खजियार

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का एक बेहद खूबसूरत स्थान है खजियार. समुद्रतल से दो हजार मीटर की ऊंचाई लिए यह स्थल पश्चिम हिमाचल की धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर बसा है. खजियार का नाम यहां स्थित ‘खजी नाग’ के मंदिर के कारण पड़ा माना जाता है. इस स्थल की भौगोलिक संरचना के कारण इसे ‘भारत का मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है. एक ही स्थान पर झील, चारागाह और वन- इन तीनों पारिस्थितिक तंत्र का होना एक दुर्लभ संयोग की तरह है जो इसकी सुंदरता में और भी निखार लाता है. खजियार और इसके आस-पास बहुत-सी सुंदर जगहें और भी हैं, जिन्हें घूमे बगैर आपकी यात्रा अधूरी मानी जाती है.

 
 
Don't Miss