PICS: बच्चों में तकनीक बन रही लत

PICS: तकनीक का शिकार हो रहे हर उम्र के बच्चे

तकनीक हर उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रही है इसमें अकेले बच्चे ही नहीं उनके मां-बाप भी जिमेदार हैं. बच्चों को क्वालिटी टाइम देने की बजाय पेरेन्ट्स उन्हें व्यस्त रखने और खुश करने के लिए मोबाइल, आइपोड, टैबलेट, कम्प्यूटर आदि लाकर देते हैं. हालत यह है कि कई बच्चे तो वाईफाई कनेक्शन ना मिले या इंटरनेट धीरे चले, तो पागलों जैसी हरकतें करने लगते हैं और उग्र हो जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इस हद तक लोगों पर हावी हो चुका है कि लोग बिना अपने स्मार्टफोन के एक मिनट तक नही रह सकते. लोग अपनी परेशानियों से दूर भागने और उस से अपना ध्यान भटकाने के लिए दिन रात खुद को गैजेट्स में व्यस्त रखते हैं. इंटरनेट के नशे और मनोवैज्ञानिक अवसाद या तनाव के बीच सीधा-सीधा संबंध है. सहपाठियों से महसूस होने वाला दबाव, पढ़ाई की चिंता, अकेलापन, बोरियत और रिश्तों की ऊब इंटरनेट से ‘चिपकने’ के मुख्य कारणों में शुमार है.

 
 
Don't Miss