चाय का सेवन करे कैंसर के खतरे को कम

PICS:  कैंसर के खतरे को कम करता है चाय का सेवन

कई लोगों की सुबह चाय की चुस्की से होती है, तो कई की यह थकान मिटाती है. एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लैक और ग्रीन टी के सेवन से कैंसर का खतरा भी टाला जा सकता है. अमेरिका की एक यूनिर्वसटिी के शोधकर्ताओं ने बताया है कि ब्लैक और ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कैंसर के खतरे को कम करते हैं. यूनिर्वसटिी ऑफ विस्कॉसिन के एक शोधकर्ता की मानें तो ‘चाय, दुनिया का एक बेहद मशहूर पेय पदार्थ है. इसमें मौजूद सामग्री में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं.’

 
 
Don't Miss