यहां शिवलिंग पर चट्टान से टपकती रहती हैं जल की बूंदें

अद्भुत है टपकेश्वर मंदिर, यहां शिवलिंग पर चट्टान से टपकती रहती हैं जल की बूंदें

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की खूबसूरत वादियों में भगवान शिव का प्रमुख धाम है, टपकेश्वर मंदिर. महाशिवरात्रि पर्व पर टपकेश्वर शिव मंदिर में 24 फरवरी को विशाल यज्ञ किया जाएगा. यज्ञ के लिए तैयार की गई 11 कुंतल हवन सामग्री से सबसे पहले लड़कियां आहूति डालेंगी. उसके बाद शिव भक्त हवन यज्ञ में आहूति डालेंगे. महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में तैयारियां की जा रही है. टपकेश्वर मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहित शिव मंदिरों में शिवरात्रि पर श्रद्धालु भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे. शिवरात्रि पर मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही भगवान भोले बाबा का गुणगान किया जाएगा. महा शिवरात्रि पर्व पर 24 फरवरी को विशाल यज्ञ का आयोजन हो रहा है. यज्ञ के लिए आठ फुट का हवन कुंड तैयार किया गया है. इसके लिए 21 कुंतल लकड़ी एकत्र की गयी है. साथ ही 11 कुंतल हवन सामग्री, एक कुंतल देशी घी से हवन यज्ञ सामग्री तैयार की गयी है. हवन यज्ञ में पहले लड़कियां आहूति देंगी. उसके बाद श्रद्धालु हवन यज्ञ में आहूति देंगे. टपकेश्वर मंदिर बड़ा ही अद्भुत है. यहां स्थित गुफा में मौजूद शिवलिंग के ऊपर स्थित एक चट्टान से हमेशा जल की बूंदें टपकती रहती हैं. इसी कारण इसका नाम टपकेश्वर महादेव पड़ा. इस मंदिर से जुड़ी किंवदंतियां भी हैं.

 
 
Don't Miss