इन बातों को ध्यान में रखें और जमकर खेलें HOLI

अब रंगों से डर कैसा, इन बातों को ध्यान में रखें और जमकर खेलें HOLI

होली के रंग तो बहुत अच्छे लगते हैं, होली का त्योहार अपने आप में खुशियां लेकर आता है. होली रंगों का त्योहार है. पहले तो फूलों की होली खेली जाती थी, यहां तक की फूलों से ही होली के रंग बनते थे. चंदन, हल्दी, गुलाब के फूल से रंग बनाए जाते थे, लेकिन आजकल रंगों में केमिकल होने लगे हैं. पर फिर भी आप बिना डर के होली खेलें इसका ध्यान रखा है हमने. जी हां रंगों और खुशियों के त्योहार होली के रंग में सराबोर होने के लिए घर से निकलने से पहले आपको त्वचा और बालों की सुरक्षा के संबंध में कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए, जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. त्वचा विशेषज्ञ मेघना गुप्ता ने होली खेलने निकलने से पहले त्वचा की देखभाल के संबंध में ये सुझाव दिए हैं:

 
 
Don't Miss