PICS: तनाव दूर करेंगे Puppy

PICS:छात्रों का तनाव दूर करेगा ‘Puppy Room’

यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर में एक पपी रूम' बनाया जा रहा है जहां जाकर छात्र पपी रूम' के साथ समय बिताकर अपना तनाव कम कर सकते हैं. परीक्षाओं का दौर शुरू होते ही छात्रों के लिए घंटों पुस्तकालयों में बैठने और कम्प्यूटर पर काम करने का दौर भी शुरु हो जाएगा. यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर ने ऐसे समय में छात्रों को तनावमुक्त करने के लिए एक नया तरीका खोजा है. विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चैरिटी संगठन गाइड डॉग्स के साथ मिलकर इस सप्ताह की शुरुआत से पहला कक्ष स्थापित कर रहा है जहां जाकर छात्र पपी रूम के साथ खेलकर और उन्हें प्यार करके अपना तनाव कम कर सकते हैं. यह कदम जापान में छपे एक अनुसंधान के बाद उठाया गया है जिसमें कहा गया था कि पिल्लों या बिल्ली के बच्चों जैसे प्यारे जानवरों की तस्वीरें एकाग्रता के स्तर में सुधार कर सकती है.

 
 
Don't Miss