ये है सौभाग्य का सूचक पक्षी

 ये है सौभाग्य का सूचक पक्षी

पक्षियों में कुछ अलग पहचान रखता है लगलग. अंग्रेजी में इसे स्टार्क कहते हैं. कुछ पक्षी विशेषज्ञ इसे ‘‘प्रकृति का एक छोटा सा मजाक’ बताते हैं. खूब लंबे पांव, लंबी गर्दन, सर और गर्दन परों से खाली, छोटी आंखें इसकी पहचान है. इसके कद्रदानों की कमी नहीं है. फ्रांस और जर्मनी के मध्य एक छोटा सा देश है ‘‘अलसेस’. इस देश का राष्ट्रीय पक्षी लगलग है. यहां के लोग इस पक्षी को ईश्वर का दूत मानते हैं. किसी के घर पर कभी लगलग बैठ जाता है तो उस घर में खुशियां मनाई जाती हैं. जन-धन बढ़ने का ईश्वारीय आशीर्वाद माना जाता है. बहुतेरे नागरिक अपने घर के मुंडेरों पर ऊंचे मचान बनाते हैं.

 
 
Don't Miss