विश्व रक्तदान दिवस: करें रक्तदान, मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे

PICS: विश्व रक्तदान दिवस - करें रक्तदान, मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर साल विश्व रक्त दाता दिवस के रूप में मनाने के लिए 14 जून का दिन तय किया है. वर्ष 1997 में संगठन ने यह लक्ष्य रखा था कि विश्व के प्रमुख 124 देश अपने यहाँ स्वैच्छिक रक्तदान को ही बढ़ावा दें. इसका उद्देश्य सुरक्षित रक्त और रक्त की जरूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और दुनया भर के रक्तदाताओं को जीवन रक्षक उपहार के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के कार्य से सम्बन्धित है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) द्वारा चलाए गए अभियानों में से एक है. जिसके अन्तर्गत विश्व भर के लोगों को रक्तदान के लिेए प्रोत्साहित किया जाता है. एक शोध में यह बात सामने आई कि रक्तदान करने से आप शारीरिक रुप से तो फीट रहेत है. बल्कि आप मानसिक रुप से भी फिट रहते है. यह बात कई अध्ययनों में सामने आ चुकी है. आज पूरे विश्व में रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है. जानिए रक्तदान करने के फायदों के बारें में

 
 
Don't Miss